December 5, 2025

Rakesh Singh

MWCD Internship 2026: महिलाओं को मिलेगा 20,000 रुपये स्टाइपेंड और हॉस्टल सुविधा, जानें पूरी प्रक्रिया , Online शुरु

MWCD Internship 2026, Government Internship Program For Women: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने 2026 के लिए अपनी विशेष महिला इंटर्नशिप योजना का ऐलान कर दिया है , यह कार्यक्रम खासतौर पर गैर-टियर-I शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए तैयार किया गया है, ताकि देश के छोटे और कम विकसित इलाकों से आने वाली महिलाएं भी सरकारी योजनाओं को नजदीक से समझ सकें और नीति-निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार बन सकें , आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक और योग्य महिलाएं 10 दिसंबर 2025 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा कर सकती हैं।

इंटर्नशिप क्या है और इसका उद्देश्य?

यह इंटर्नशिप दो महीने की अवधि के लिए होगी, जिसे WCD Internship के नाम से जाना जाता है। इस दौरान चयनित प्रतिभागियों को मंत्रालय की योजनाओं, नीतियों और जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों को समझने और उनमें योगदान देने का अवसर मिलेगा।

महिला इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य

ग्रामीण व छोटे शहरों की महिलाओं को सरकारी कार्यक्रमों से जोड़ना
नीति निर्माण की वास्तविक प्रक्रिया को समझने का अवसर देना
महिलाओं को रिसर्च एवं फील्ड स्टडी का अनुभव प्रदान करना
मंत्रालय को पायलट प्रोजेक्ट्स और माइक्रो-स्टडी के जरिए जमीनी हकीकत जानने में मदद मिलना

इंटर्न्स को अक्सर किसी क्षेत्र विशेष में जाकर माइक्रो-स्टडी, रिपोर्ट तैयार करने या छोटे स्तर पर शोध कार्य भी दिया जा सकता है , इससे महिलाओं को सीखने का मौका मिलता है और मंत्रालय को महत्वपूर्ण डेटा भी प्राप्त होता है।

किन महिलाओं के लिए है यह इंटर्नशिप?

यह अवसर 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए है। इसके अंतर्गत शामिल हैं –

  • छात्राएं
  • शोधार्थी
  • शिक्षिकाएं
  • सामाजिक कार्य में जुड़ी महिलाएं

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सिर्फ गैर-टियर-I शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं ही पात्र हैं। इसका उद्देश्य बड़े शहरों की तुलना में कम अवसर प्राप्त करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को प्राथमिकता देना है।

आर्थिक सहायता और रहने की सुविधा / हॉस्टल

इस इंटर्नशिप में चयनित महिलाओं को आर्थिक सहायता और सुविधाएं भी दी जाएंगी, ताकि वे बिना किसी परेशानी के कार्यक्रम में भाग ले सकें।

मिलेंगी ये सभी सुविधाएँ

  • ₹20000 प्रति माह वजीफा
  • मंत्रालय द्वारा यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति
  • दिल्ली में होस्टल की सुविधा
  • बिना किसी रहने-खाने की समस्या के इंटर्नशिप पूरी करने का मौका

ये सुविधाएँ खासकर बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए बड़ी राहत हैं।

दोबारा आवेदन करने की अनुमति नहीं

मंत्रालय ने साफ कहा है कि जो महिलाएं फरवरी–मार्च 2026 बैच में चयनित होंगी, वे दोबारा किसी अन्य बैच के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगी। इसका उद्देश्य हर साल नए प्रतिभागियों को अवसर देना है।

How to Apply For Women Internship Program : आवेदन कैसे करें?

Step by step प्रोसेस

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल wcd.intern.nic.in पर जाएं।
  • आवश्यक विवरण भरें।
  • मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • 10 दिसंबर 2025 से पहले आवेदन जमा करें।

Government Internship For Women 2026 योजना महिलाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, खासकर वे महिलाएं जो छोटे शहरों या गांवों से हैं और सरकारी कार्यप्रणाली को नजदीक से समझना चाहती हैं। यह कार्यक्रम न केवल सीखने का मौका देता है बल्कि भविष्य में करियर और सामाजिक योगदान दोनों के लिए एक मजबूत आधार भी तैयार करता है।

Leave a Comment